जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश
 
                            इन दिनों सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है, खासकर महिलाओं, लड़कियों और बच्चों के। लेकिर, कई बार यह शौक काफी जानलेवा साबित हो जाता है। जर्मन की लडक़ी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ और सेल्फी की खुशी भयानक सपने में तब्दील हो गई। दरअसल, हुआ यूं कि एक जर्मन महिला जब अपने घर पर सेल्फी ले रही थी। तभी एक गुमनाम शख्स उसके पीछे दिख रहा था। इसके बाद लडक़ी बुरी तरह डर गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये लडक़ी मोबाइल में अपनी सेल्फी खींच रही थी। लेकिन जैसे ही इस लडक़ी ने अपनी सेल्फी देखी तो वो चौंक गई।
उसकी फोटो में उसके पीछे एक शख्स की परछाई नजर आ रही थी। लेकिन जब लडक़ी ने पीछे मुडक़र देखा तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद लडक़ी ने फिर से सेल्फी लेना शुरू किया। लेकिन फिर अपनी तस्वीर देखने के बाद वो चौंक गई। अब फोटो में वो परछाई पहले से भी ज्यादा करीब थी। इसके बाद लडक़ी ने अपने मोबाइल से पूरे घर की तस्वीरें लेनी शुरू की लेकिन कहीं भी कोई भी नजर नहीं आया। इसके बाद लडक़ी ने सेल्फी मोड पर रिकॉर्डिंग शुरू की और उसने जो देखा उसे देख आप भी सहम जाएंगे। वो परछाई अब लडक़ी के एकदम पीछे थी जिसे देखकर वो पूरी तरह डर गई और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। माना जा रहा है कि यह कोई गुमनाम शख्स नहीं था, बल्कि एक भूत की परछाई थी। यह परछाई सिर्फ मोबाइल में ही नजर आ रही थी और वैसे दिखने पर घर में कोई नहीं दिख रहा था।
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 