Honor 80 Pro Straight Screen Edition फोन लॉन्च
Honor ने चीन में अपने स्मार्टफोन Honor 80 Pro का नया एडिशन लॉन्च किया है जिसे Honor 80 Pro Straight Screen Edition कहा गया है। यह फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में Honor 80 Pro के जैसा ही है। नए वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन हैं और 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है जिसके साथ 12 जीबी रैम देखने को मिलती है और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 4,800mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Honor 80 Pro Straight Screen Edition की कीमत
- Honor 80 Pro Straight Screen Edition को 3599 युआन (लगभग 43,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसमें इसका सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। फोन चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो (अनुवादित) कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
Honor 80 Pro Straight Screen Edition के स्पेसिफिकेशंस
- Honor 80 Pro Straight Screen Edition में Honor 80 Pro के जैसे ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 12 आधारित मैजिक ओएस पर चलता है। इसमें 6.67 इंच ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिप है जिसके साथ Adreno 730 GPU और 12जीबी रैम की पेअरिंग की गई है।
- कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन लेंस 160 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth v5.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें कई तरह के सेंसर्स भी हैं। सिक्योरिटी के लिए यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है। इस फोन में 4,800mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसके डाइमेंशन 162.5x75.3x7.9mm और वजन 193 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
