इस खूबसूरत महिला के बारे में यह बात जानकर रह जाएंगे हैरान
 
                            इस दुनिया में कई लोग हैं जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। कितनी ही चीजें हैं जो उन्हें आम से खास बना देती है। आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं वह अपनी खूबसूरती के लिए तो जानी ही जाती है, साथ ही उनकी लाइफस्टाइल भी लीक से हटकर है। नतालिया शमारेनकोवा नाम की इस महिला का जन्म 18 मई 1977 को रूस में हुआ था। हालांकि उन्होंने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति मोहम्मद जहूर से शादी के बाद अपना नाम बदलकर कमालिया जहूर रख लिया।
खास बात ये है कि कमालिया नहाने पर ही करीब एक करोड़ रुपए लुटा देती हैं। उन्हें शैम्पेन से नहाने का शौक है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दंपति के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है। इनके पास 10 घर हैं। साथ ही प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है। एक्ट्रेस, सिंगर व मॉडल कमालिया सालभर में 46 लाख रुपए से ज्यादा की खरीदारी कर लेती हैं। वे हीरा जडि़त घडिय़ां पहनती हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है। उनके चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए है। कमालिया के घर 22 नौकर हैं। उन सबका सालाना वेतन 1.94 करोड़ रुपए है। कमालिया ऐसी बात नहीं है कि सारा धन मौज-मस्ती में ही खर्च करती है, बल्कि वह पाकिस्तान में कई चैरिटी वर्क भी कर चुकी हैं। कमालिया ने वर्ष 2008 में मिसेज वल्र्ड का खिताब अपने नाम किया था। उसके दो जुड़वां बेटियां अराबेला व मिराबेला हैं, जिनका जन्म 6 सितंबर 2013 को हुआ था।
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 