इस बच्ची को सांप भी काटने से डरते है
 
                            सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे लोगों की हालत पतली हो जाती है। लेकिन 11 साल की एक मासूम जहरीले सांपो के बिना एक पल भी नहीं रह सकती। जिन जहरीले सांपों को देखकर अच्छे खासे लोगों की बोलती बंद हो जाती है, वे नाजनीन के गले में हार बनकर लटक जाते हैं। ये लडक़ी न सिर्फ सांपो के साथ खेलती है बल्कि उन्हें गाने भी सुनाती है। यह घटना बुंदेलखंड के हमीरपुर से कुछ किलोमीटर दूर घाटमपुर की रहने वाली नाजनीन की है, लोग इस लडकी को विषकन्या कहते हैं। नाजनीन भी इन सांपों के बिना ज्यादा देर तक नहीं रह पाती है। वह इन जहरीले सांपों के साथ खेलती है, गाती है और खाना भी खाती है। हमीरपुर से कुछ किलोमीटर दूर घाटमपुर की रहने वाली नाजनीन को लोग विषकन्या कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके आस-पास हमेशा सांप घूमते रहते हैं। नाजनीन के घर वाले पहले सपेरे थे। हालांकि, अब वे इस काम को छोड़ चुके हैं। मगर, सांपों के साथ रहने की जिद नाजनीन ने अभी तक नहीं छोड़ी है। इससे उसके घरवाले भी परेशान हैं। यही नहीं इस इलाके के अधिकतर बच्चों की यही कहानी है। यहां के बच्चे सांपों की देख-रेख के लिए स्कूल भी नहीं जाते। नाजनीन उनके साथ खेलती और बातें करती है। नाजनीन अपने हाथ से ही सांपों को दूध भी पिलाती हैं।
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 