होमगार्ड जवानों की निकली बंपर नौकरियां
झारखंड में होमगार्ड जवानों की नौकरियां निकली है. होमगार्ड भर्ती का विज्ञापन झारखंड गृहरक्षा वाहिनी ने जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, धनबाद जिले में 1478 होमगार्ड की भर्ती होगी. होमगार्ड जवानों की नियुक्ति जिले के 10 प्रखंड, नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में होगी. होमगार्ड की 1478 वैकेंसी में से 638 वैकेंसी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एवं 840 वैकेंसी शहरी क्षेत्रों के लिए है. झारखंड होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से आरम्भ होगी तथा 17 मार्च तक चलेगी. झारखंड में हो रही होमागर्ड जवानों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होगा. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 319 महिला होमगार्ड की भर्ती होगी और शहरी क्षेत्रों में 420 महिला होमगार्ड की भर्ती होगी. इस तरह कुल 739 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 21 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 मार्च 2023
होमगार्ड भर्ती 2023 के लिए योग्यता:-
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए- कम से कम 7वीं पास होना चाहिए.
शहरी क्षेत्र- 10वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा:-
होमगार्ड भर्ती के लिए एक जनवरी 2023 को कम से कम 19 साल और अधिकतम 40 साल.
होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड:-
लंबाई : जनरल/ओबीसी- 162 सेमी, एससी/एसटी- 157 सेमी, महिला- 148 सेमी
सीना : जरल/ओबीसी- 79 सेमी, एससी/एसटी-76 सेमी
आवेदन शुल्क:-
100 रुपये
जरूरी डॉक्यूमेंट्स:-
आवासीय प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि
Similar Post
-
जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्र
नई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ...
-
30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार
- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
-
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी
- 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
जयपुर, गुरु ...
