Fitshot Aster स्मार्टवॉच लॉन्च
स्मार्टवॉच निर्माता Fitshot ने भारतीय बाजार में Fitshot Aster स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है। इस नई स्मार्टवॉच में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। यह वॉच फिटनेस ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स प्रदान करती है। यहां हम आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।
Fitshot Aster की कीमत
- कीमत की बात की जाए तो Fitshot Aster वॉच 12 फरवरी से पहली बिक्री के दौरान 2,499 रुपये में मिलेगी। वहीं पहली बिक्री के बाद कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच पांच स्टाइलिश कलर्स ब्लैक सिलिकॉन, लाइलैक सिलिकॉन, पर्पल मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह Flipkart और Fitshot वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Fitshot Aster के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Fitshot Aster में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है। बैटरी की बात की जाए तो इस वॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। यूजर्स अपने फोन को अपनी जेब से निकाले बिना कॉल कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।
- Fitbit Aster के अन्य फीचर्स में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिससे दौड़ने से लेकर तैरने तक एक्टिविटी को ट्रैक करना आसान हो जाता है। इस स्मार्टवॉच में एक स्मार्ट हेल्थ असिस्टेंट है जो SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग प्रदान करता है। सेडेंट्री रिमाइंडर और ब्रीद ट्रेनिंग फीचर्स यूजर्स के बहुत काम आता है। Fitshot Aster IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक पानी में डूबी रह सकती है। इसमें एक SOS फीचर भी है, जिससे आप इमरजेंसी कंडीशन में प्री-सेट कॉन्टेक्ट को तुरंत एक इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं। सेफ्टी के लिए स्मार्टवॉच में एक पासवर्ड मिलता है, जिससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
