आधा अंग दूसरे से ज्यादा बडा हो जाता है
 
                            आपने कई अजीबो गरीब बीमारियों के बारे में सुना होगा लेकिन एक पांच साल की मासूम बच्ची ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसमें उसके शरीर का एक हिस्सा दूसरे हिस्से की तुलना में अधिक तेजी से बढता है अर्थात उसके शरीर का दांयां हिस्सा बांए हिस्से से बडा हो जाता है। पांच साल की इस बच्ची का नाम है लिली माई क्वीन। दरअसल इस बच्ची को बीकविथ वाइडमैन सिंड्रोम नामक बीमारी है। इस बीमारी में मरीज के शरीर के अलग अलग अंग अलग अलग दर से बढते हैं। जब लिली की इस बीमारी का पता चला तो उसके परिजन काफी घबरा गए थे।
लिली की मां बेकी का कहना है कि उन्होनें तो इससे पहले इस बीमारी का नाम तक नही सुना था। लिली की इस बीमारी का पता तब चला जब वह मात्र 11 माह की थी। जब लिली 11 माह की थी तो उसका दायां पैर उसके बाएं पैर से 3 सेंटीमीटर लंबा हो गया। साथ ही लिली की जीभ भी एक तरफ से अधिक लंबी है। इतना ही नहीं लिली का दायां हाथ भी बाएं हाथे से लंबा है। हाल ही में लिली की लंबाई अपने बडे भाई से अधिक हो गई। लिली का भाई उससे 13 महीने बडा है। लिली को इस बीमारी के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पडता है। लिली को पैरों में अलग अलग साइज के जूते पहनने पडते हैं। उसे कपडे भी फिट नहीं आते। खेलते हुए अक्सर वह गिर जाती है। माना जा रहा है कि लिली पूरी जिंदगी अब इसी तरह से बढेगी।
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 