48MP कैमरा, Dimensity 900 के साथ Samsung Galaxy A34 होगा लॉन्च
Samsung जल्द ही Samsung Galaxy A34 को लॉन्च कर सकती है। बीते कुछ हफ्तों में कई लीक और अफवाहों से सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन अभी तक सबकुछ नहीं पता चला था। हाल ही में एक लोकप्रिय टिपस्टर ने गैलेक्सी ए34 के काफी स्पेसिफिकेशंस को साझा किया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A34 की अनुमानित कीमत
- Samsung Galaxy A34 मार्केट में Galaxy A33 के अपग्रेड के तौर पर आ सकता है। इस फोन की कीमत बीते साल के मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी। अगर हाल ही में आई एक लीक पर ध्यान दिया जाए तो यूरोप में Galaxy A34 की कीमत करीब 410 यूरो यानी कि 36,353 रुपये से शुरू होगी। वहीं भारतीय ग्राहकों को अधिक किफायती दामों में यह फोन मिल सकता है।
Samsung Galaxy A34 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
- टिप्सटर योगेश बरार का दावा है कि Samsung Galaxy A34 में 6.6 इंच की sAMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। पिछले रेंडर से पता चला था कि स्मार्टफोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि बरार का कहना है कि फोन Dimensity 900 SoC पर काम करेगा। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन कुछ क्षेत्रों में Dimensity 1080 और Exynos 1280 SoC के साथ आएगा। स्टोरेज की बात की जाए तो Galaxy A34 में Dimensity 900 चिप के साथ 8GB RAM और 128 या 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
- कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में OIS एनेबल 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का शूटर मिल सकता है। सैमसंग स्मार्टफोन में वाई-फाई 6 सपोर्ट और IP67 रेटिंग मिल सकती है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 25W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
