iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च
iQoo Neo 7 5G (आईकू नियो 7 5जी) स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। एक ऑनलाइन इवेंट में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया। नया iQoo नियो सीरीज स्मार्टफोन पिछले साल आए iQoo Neo 6 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है। iQoo Neo 7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200प्रोसेसर से पावर्ड है। यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह डिवाइस को 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर देता है। iQoo Neo 7 5G का इंडियन वैरिएंट iQoo Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन लगता है, जिसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।
iQoo Neo 7 5G की भारत में कीमत
- भारत में iQoo Neo 7 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 33,999 रुपये है। इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। फोन को कंपनी की इंडिया वेबसाइट और एमेजॉन पर बिक्री के लिए भी ले आया गया है।
- अगर आप यह स्मार्टफोन ICICI, HDFC या SBI क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी 2 हजार रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन 9 महीने तक के लिए उपलब्ध हैं। वहीं बात करें iQoo Neo 7 SE की, तो उस फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 2,099 युआन (लगभग 24,800 रुपये) थे।
iQoo Neo 7 5G के स्पेसिफिकेशन
- डुअल सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन, एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। iQoo Neo 7 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए फोन की रैम को 20GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- बात करें कैमरों की तो iQoo Neo 7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर फोन में दिया गया है। रियर कैमरा में पोर्ट्रेट, नाइट, मैक्रो, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, स्लो मोशन, पैनोरमा और डुअल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें iQoo व्लॉग मूवी 2.0 फीचर भी दिया जा रहा है जो व्लॉग बनाने और सेंड करने में मदद करता है।
- iQoo Neo 7 5G में 256GB तक UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, OTG, NFC, GPS और USB टाइप- C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। iQoo Neo 7 5G में 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है। दावा कि यह डिवाइस को 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर देती है। फोन का वजन 193 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
