Vivo Y56 5G की सेल शुरू

img

Vivo ने कथित तौर पर Vivo Y56 5G को पेश कर दिया है। ऑफलाइन रिटेलर पर यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा वीवो का नया वाई सीरीज स्मार्टफोन वीवो की ऑफिशियल साइट पर भी नजर आया है, जहां इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। वीवो Y56 5G प्लास्टिक फ्रेम और बॉडी के साथ तैयार किया गया है, जिसमें दो सर्कुलर कैमरा कटआउट और रियर में एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। आइए Vivo Y56 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y56 5G की कीमत

  • मुंबई बेस्ड ऑफलाइन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने पैकेजिंग बॉक्स में नए Vivo Y56 5G की फोटो ट्विटर पर शेयर की है। फोटो में पता चल रहा है कि यह एक 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा यह फोन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नजर आया है, जहां पर इसकी कीमत 24,999 रुपये है।

Vivo Y56 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Vivo Y56 5G में 6.58 इंच की IPS LCD Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 × 1080 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। इस डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंट्री लेवल 5G प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है। इस फोन में 8GB RAM दी गई है, जिसे एक्सटेंड रैम 3.0 फीचर के जरिए 8GB वर्चुअल RAM तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। Vivo का यह 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। सेफ्टी की बात की जाए तो इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए AI फेस अनलॉक दिया गया है।
  • कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स में नाइट मोड, पोट्रेट मोड, पैनोरोमा, लाइव फोटो, स्लो मोशन और टाइम लेप्स आदि शामिल हैं। कनेक्टिविटी के मामले में वीवो के इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सबसे आखिर में डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 164.05 mm, चौड़ाई 75.60, मोटाई 8.15 mm और वजन 184 ग्राम है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement