मोटर बोट चलाती है ये गिलहरी
गिलहरी को अक्सर मूंगफली के दाने खाते देखा गया है लेकिन क्या आप इस गिलहरी को देख कह सकते है की यह मूंगफली खाती होगी। इस गिलहरी का नाम टूगी है जिसको हाल ही में ऑस्टिन के गेम्स गो प्रो में एम पी वी का दर्जा मिला है मतलब मोस्ट वैल्युएबल पेट। जैसे ही गिलहरी शो में आती है लोग ज़ोर ज़ोर से हंसना शुरू कर देते है, इस शो में टूगी क्रेजी स्टाइल और स्लो मोशन व रोक्किंग सांग में मोटर बाइक चलाती है। इस वीडियो को अब तक 1,748,817 लोग देख चुके है , जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह हसी के कारण लोट पोट हुए जा रहा है। इतना ही नहीं इस गिलहरी को अब तक ही मोस्ट टैलेंटेड गिलहरी माना गया है।टूगी के इस क्रेजी स्टाइल से सभी उसके फैन बन चुके है, टूगी मोटर बाइक चलाते हुए ऐसे हाव भाव देती है जिससे ऑडियंस खुद को रोक नहीं पाती ठीक वैसे ही जैसे लोग शाहरुख़ खान को देख खुद को रोक नहीं पाते। आपको बता दें गो प्रो ऑस्टिन का जाना माना शो है जिसमे जानवर व इंसान के टैलेंट को तराशा जाता है।टूगी को वाटर स्किल स्क्वीरील का ख़िताब भी गो प्रो गेम शो से ही मिला है।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
