पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

जगदलपुर, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जिला रिजर्व पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सहित तीन जवान शहीद हो गए तथा एक जवान घायल हो गया। मुठभेड़ में छह नक्सली मारे जाने का दावा भी किया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जगरगुंडा थाने से आज सुबह लगभग सात बजे केन्द्रीय सुरक्षा बल तथा जिला रिजर्व पुलिस बल के पचास जवानों का संयुक्त दल कुदेड़ मार्ग पर गश्त पर निकला था। कुछ दूर जाने के बाद करीब साढ़े आठ बजे घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी की। इस दौरान दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए।
शहीदों की पहचान क्रमशः सहायक उपनिरीक्षक रामूराम नाग, सहायक आरक्षक वंजाम भीमा तथा आरक्षक कुंजाम जोगा के तौर पर हुई है। शर्मा ने बताया कि नक्सली बटालियन में मौजूद पांच से छः नक्सली भी मारे गए हैं। घटना स्थल पर तलाशी के दौरान भारी मात्रा खून के धब्बे मिले। मारे गए नक्सलियोें को उनके साथी उठा कर ले गए। बताया जा रहा है कि पुलिस का दल नक्सली एंबुश में फंस गया, जिसके चलते ये घटना हुई। वहीं नक्सलियों के द्वारा एक एके-47 और मोर्टार लूटे जाने की भी खबर है। पिछले एक साल से इस क्षेत्र में पुलिस कैम्प प्रारंभ किए जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...