असम सरकारः 2023-24 के लिए पेश किया 935.23 करोड़ रुपये का घाटे का बजट
गुवाहाटी, गुरुवार, 16 मार्च 2023। असम सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बृहस्पतिवार को 935.23 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश किया। इस बजट में छोटे स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और विभिन्न विभागों में नई भर्तियां करने के लिए कोष की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री अजंता नियोग ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार दो लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन करने वालों में बदलने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बजट भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘1,80,298.83 करोड़ रुपये की प्राप्तियों को सार्वजनिक खाते में जोड़ने और 2,000 करोड़ रुपये आकस्मिक कोष में जोडने पर समग्र प्राप्तियां 3,21,742.71 करोड़ रुपये हो जाती हैं। इसके अलावा सार्वजनिक खाते से 1,79,326.48 रुपये के व्यय और आकस्मिकता निधि से 2,000 करोड़ रुपये के व्यय से समग्र व्यय 3,21,081.75 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा कि साल के दौरान अनुमानित लेनदेन के परिणामस्वरूप 660.96 करोड़ रुपये का अनुमानित अधिशेष होगा।
यह, 1,596.19 करोड़ रुपये के शुरुआती घाटे के साथ मिलकर वर्ष 2023-24 के अंत में 935.23 करोड़ रुपये के बजट घाटे की ओर ले जाएगा। नियोग ने बताया कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के अगले वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 5.5 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 2021-22 के दौरान यह 3.93 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि हिमंत विश्व शर्मा की अगुवाई वाली सरकार के दस मई को दो साल पूरे होने के मौके पर तब तक 40,000 युवाओं की विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाएंगी जो एक लाख सरकारी नौकरियां देने के भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप कदम है।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...