श्रमिक कल्याण की सभी योजनाओं में पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा- श्रम राज्यमंत्री
जयपुर, शुक्रवार, 17 मार्च 2023। श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा एकत्र सैस राशि के आधार पर श्रमिक कल्याण की 13 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें से पात्र एवं अपात्र श्रमिकों के सर्वे के आधार पर 10 योजनाओं में पात्र आवेदकों को लाभान्वित भी किया जा रहा है और पात्र आवेदकों को करीब 143 करोड़ रूपए का भुगतान किया भी जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी एक वर्ष में शुभशक्ति योजना समेत श्रमिक कल्याण की शेष तीनों योजनाओं में भी ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर सभी पात्र आवेदकों को लाभान्वित कर दिया जाएगा। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं है।
श्रम राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्रीमती कल्पना देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री विश्नोई ने अवगत कराया कि 1 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2023 तक विधान सभा क्षेत्र लाडपुरा में शुभशक्ति योजना के तहत कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 50 आवेदन निरस्त किये गये। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा नियमित अंशदान जमा न होने, संलग्न नियोजन प्रमाण पत्र सही नहीं होने, पुत्री अवयस्क होने अथवा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण न होने, पुत्री के विवाहित होने, आवेदकों के गैर निर्माण श्रमिक होने आदि कारणों से यह आवेदन निरस्त किए गए हैं।
विश्नोई ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक मंडल द्वारा निर्माण लागत की एक प्रतिशत उपकर राशि एकत्रित कर इस कोष का आवश्यकतानुसार उपयोग विभिन्न योजनाओं में किया जाता है। उन्होंने बताया कि मण्डल को राज्य अथवा केंद्र सरकार से बजट आवंटित नहीं होता है। विभाग द्वारा योजना में उल्लेखित शर्तों एवं पात्रता नहीं रखने वाले आवेदकों के आवेदन ही निरस्त किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन निरस्त होने पर सभी श्रमिकों को तीन माह की अवधि में पुनः सुनवाई के लिए उच्चाधिकारी के समक्ष ऑनलाइन अपील करने की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि अपील में पात्र पाए जाने पर नियमानुसार आवेदन स्वीकृत भी किये जाते हैं।
Similar Post
-
मुख्यमंत्री ने की पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा
- दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगत ...
-
राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश
जयपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 ...
-
पंजाब के फिरोजपुर में मिले पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद
फिरोजपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। पंजाब के फिरोजपुर जिले में स ...