गुजरात: कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं
अहमदाबाद, सोमवार, 20 मार्च 2023। गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आईएसआर के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजकर 35 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था।
कच्छ जिले में भूकंप का खतरा अधिक बना रहता है और नियमित रूप से यहां हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, राज्य अकसर भूकंप की मार झेलता रहा है और 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 तथा 2001 में यहां भीषण भूकंप महसूस किए गए थे। वर्ष 2001 में कच्छ में आया भूकंप, भारत में पिछली दो शताब्दियों का दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इसमें 13,800 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और अन्य 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...