उप्र में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरायी कार, दम्पति समेत तीन की मौत
बदायूं (उप्र), बुधवार, 22 मार्च 2023। बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रैक्टर—ट्रॉली से हुई टक्कर में कार सवार एक दम्पति और उनके एक साल के बेटे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दिल्ली के महरौली क्षेत्र स्थित औलिया मस्जिद के पास रहने वाला शाकिर (27) अपनी गर्भवती पत्नी रोजी (24), एक साल के बेटे आहान और साले याकूब तथा मोबिन के साथ कार पर सवार होकर दिल्ली स्थित अपने घर जा रहा था। तड़के करीब चार बजे बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुडी गांव के निकट उनकी कार गन्ने से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से, पीछे से जा टकरायी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राली के नीचे घुस गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में शाकिर, रोजी और उनके एक साल के बेटे आहान की मौत हो गयी जबकि शाकिर के साले याकूब और मोबिन गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
Similar Post
-
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तख्त केसगढ़ साहिब में सेवा की
चंडीगढ़, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता ...
-
मिजोरम से 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से ...
-
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
यदाद्री भुवनगिरी, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। तेलंगाना के यदाद्री ...