केसीआर बेमौसम बारिश से प्रभावित इलाकों में फसल नुकसान का जायजा लेंगे

img

हैदराबाद, गुरुवार, 23 मार्च 2023। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण खम्मम, वारंगल, महबूबाबाद और करीमनगर जिलों में फसलों को हुए नुकसान का गुरुवार को जायजा लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 1015 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे से रवाना हो कर खम्मम जिले के बोनाकल मंडल के रामापुरम पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ फसल क्षति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे। बाद में वह महबूबाबाद के पेड्डावंगारा मंडल के रेड्डी कुंटा टांडा पहुंचेंगे और फसल क्षति का जायजा लेंगे। इसके बाद वारंगल जिले के दुगोंडी मंडल के अदवी रंगापुरम में फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने जाएंगे। राव करीमनगर जिले के रामदुगु मंडल में लक्ष्मीपुरम का भी दौरा कर वहां फसलों के नुकसान का भी जायजा लेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement