Xiaomi TV S65 और S75 की सेल शुरू
Xiaomi ने कुछ दिनों पहले चीन में अपनी S-सीरीज लाइनअप में स्मार्ट टीवी के दो नए मॉडल Xiaomi TV S65 और Xiaomi TV S75 लॉन्च किए थे। आज से इन दोनों मॉडल की बिक्री चीनी बाजार में शुरू हो गई है। यहां हम आपको शाओमी के इन दोनों स्मार्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi TV S65 और S75 की कीमत
- कीमत की बात की जाए तो Xiaomi TV S65 की कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,792 रुपये) है, लेकिन यह डिस्काउंट के बाद 2,999 (लगभग 35,820 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं Xiaomi TV S75 की कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,709 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में यह डिस्काउंट के बाद 3,999 युआन (लगभग 47,740 रुपये) पर उपलब्ध है।
Xiaomi TV S75 और S65 के स्पेसिफिकेशंस
- स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi TV S75 में 75 इंच की डिस्प्ले और S65 में 65 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट, 94 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और MEMC से लैस है। डिस्प्ले के चारों ओर थिन बेजल दिए गए हैं। डिस्प्ले वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो-लेटेंसी मोड और AMD Freesync का सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर Cortex-A73 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी के अपने MIUI टीवी कस्टम इंटरफेस पर चलता है। टीवी में स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल को सपोर्ट करने के लिए बिल्ट-इन एप्लिकेशन है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो टीवी में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी शामिल दिया गया है।
- स्टोरेज की बात की जाए तो टीवी में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इनमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमोस और डीटीएस: एक्स के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं जो 25W साउंड आउटपुट जनरेट कर सकते हैं। यह टीवी-बेस्ड क्लाउड गेमिंग का भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स सैकड़ों गेम एक साथ खेल सकते हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
