Jabra Elite 4 लॉन्च
Jabra ने अपने True Wireless Earbuds पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए Jabra Elite 4 को लॉन्च किया है। एलीट लाइनअप में आए नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में पहले से मौजूद एंट्री लेवल Jabra Elite 3 का अपग्रेड वर्जन है। पुराने मॉडल से एक कदम आगे वाले ये ईयरबड्स मॉड्रन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको Jabra Elite 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Jabra Elite 4 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Jabra Elite 4 की कीमत 9,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो ट्रू वायरलेस ईयरबड्स बिक्री के लिए Amazon, Flipkart, Croma, Reliance और Jabra के ऑथोराइज्ड रिसेलर्स पर 14 अप्रैल, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह 4 क्लासिक कलर्स डार्क ग्रे, नेवी, लिलैक और लाइट बेज में उपलब्ध हैं।
Jabra Elite 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स की बात की जाए तो Jabra Elite 4 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो कि कॉल्स और ऐप्स के बीच आसानी से स्विच करने में मदद करती है। इसमें फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर दिया गया है जो कि लैपटॉप या फोन से इंस्टेंट कनेक्शन प्रदान करता है। एक्टिव नॉयज कैंसलेशन के बदौलत बैकग्राउंड नॉयज को दूर किया जा सकता है। ईयरबड्स पूरे दिन पहनने के लिए कंफर्टेबल फिट के साथ आते हैं। कॉल उठाने या म्यूजिक सुनने के लिए गो सोलो फीचर दिया गया है। Spotify प्लेबैक टैप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एलीट 4 किफायती बजट में कंफर्ट, ऑप्टिमल साउंड और फीचर्स प्रदान करता है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट करने की जरूरत होती है। एलीट 4 में 4-माइक्रोफोन कॉल टेक्नोलॉजी और 6mm स्पीकर दिए गए हैं जो कि क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करते हैं। बेहतर सुनने के एक्सपीरियंस के लिए Jabra म्यूजिक इक्विलाइजर और साउंड + ऐप यूजर्स को साउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करता है।
- बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Elite 4 में दी गई बैटरी सिंगल चार्ज में 5.5 घंटे चल सकती है, वहीं केस के साथ 22 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है और एएनसी ऑफ करने पर 28 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स प्रीमियम और मजबूत मैटेरियल से तैयार किए गए हैं जो कि डस्ट और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए IP55 रेटिंग से लैस हैं। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ दो साल की वारंटी प्रदान करती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
