Solana Mobile Saga स्मार्टफोन लॉन्च
Solana Mobile ने अपना पहला स्मार्टफोन हाल ही में पेश किया था। Solana Saga नाम से लॉन्च किया गया ये फोन खासतौर पर web3 के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए यह Snapdragon 8+ Gen 1 से लैस होकर आता है। अब इस फोन को कस्टमर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। यानि कि फोन की सेल शुरू हो गई है। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
Solana Saga Price, Availability
- Solana Saga की सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी इसके लिए पहले जो प्री-ऑर्डर जारी किया था, अब उन कस्टमर्स को फोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर फोन को लिस्ट किया गया है जहां पर इसके स्पेसिफिकेशंस भी बताए गए हैं। इसकी कीमत 1000 डॉलर (लगभग 82 हजार रुपये) है। फोन के लिए नए प्री-ऑर्डर 8 मई से शुरू होंगे।
Solana Saga Price Specifications
- सोलाना सागा में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए यह Snapdragon 8+ Gen 1 से लैस होकर आता है। यह एक एंड्रॉयड फोन है। इसे खासतौर पर web3 के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन में सोलाना मोबाइल स्टैक भी देखने को मिलेगा। सोलाना मोबाइल स्टैक में विभिन्न प्रकार के टूल और फीचर्स यूजर को मिलते हैं जिसमें सोलाना डी-ऐप्स, ट्रेड टोकन, एनएफटी प्ले ऑन चेन आदि शामिल हैं।
- Solana Mobile ने पिछले साल जून में अपना मोबाइल स्टैक अनाउंस किया था। उसी समय इस फोन को भी अनाउंस किया गया था। सोलाना सागा फोन में मिलने वाला सोलाना मोबाइल स्टैक एक एंड्रॉयड फ्रेमवर्क है जो सोलाना वॉलेट और ऐप्स के लिए काम करता है। इस फोन में यूजर को Solana dApp Shop नामक फीचर भी मिलेगा जिसमें सभी Solana dApps को एक ही जगह पर पाया जा सकेगा। इसकी मदद से यूजर सोलाना ईकोसिस्टम से जुड़ सकेंगे, अपने फेवरेट ऐप्स को इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो सोलाना क्रिप्टो को मोबाइल से जोड़ दिया गया है जिससे इसके ईकोसिस्टम तक पहुंच अब और आसाना हो जाएगी।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
