Philips PUF8297 Smart TV हुआ लॉन्च
Philips ने हाल ही में चीन में एक नया स्मार्ट टीवी Philips PUF8297 लॉन्च किया है। नए स्मार्ट टीवी में यूजर्स को 4 डिस्प्ले साइज 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच का ऑप्शन मिलता है। यहां हम आपको Philips के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Philips PUF8297 की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो Philips PUF8297 की शुरुआती कीमत 2799 युआन (लगभग 33,387 रुपये) है, लेकिन स्मार्ट टीवी को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 100 युआन (1,192 रुपये) से 300 युआन (3,578 रुपये) के बीच की डिस्काउंट मिल सकता है। उपलब्धता की बात करें तो यह टीवी चीन में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Philips PUF8297 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Philips PUF8297 स्मार्ट टीवी में 55 इंच से 75 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले से लैस यह स्मार्ट टीवी फिलिप्स की पेटेंटेड एंबिएंट लाइट टेक्नोलॉजी से लैस है, जो टीवी कंटेंट के अनुसार बैक एलईडी लाइट को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर सकता है। इससे टीवी का व्यूइंग एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर होता है। यह एक स्मार्ट लाइट सेंसर से भी लैस है, जो स्मार्ट लाइट-सेंसिंग आई प्रोटेक्शन मोड का सपोर्ट करता है। यह इनडोर एंबियंट लाइट में बदलाव को फील कर सकता है और स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक ही एडजस्ट कर सकता है।
- साउंड सिस्टम की बात करें तो इस टीवी में बिल्ट-इन ड्यूल इंडीपेंडेंट स्पीकर दिए गए हैं और यह डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-वाइड सराउंड साउंड भी है, जो यूजर्स को थिएटर-लेवल का साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह टीवी फार-फील्ड इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल फंक्शन का भी सपोर्ट करता है। यूजर्स को फंक्शन को एक्टिवेट करने के लिए सिर्फ वेक-अप वर्ड "डिंग डिंग डिंग डांग" कहना होता है और वीडियो कंटेंट सर्च और वैदर क्वेरी जैसे सवालों का उत्तर तुरंत पाया जा सकता है।
- Philips ने इस 4K टीवी को पी5 इमेज क्वालिटी एन्हांसमेंट इंजन से लैस किया है, जो MEMC मोशन इमेज क्वालिटी कॉम्पेन्सेशन टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है। इसमें हाई-स्पीड मोशन सीन को क्लियर तरीके से कैप्चर किया जा सकता है, इमेज स्मियरिंग को कम किया जा सकता है और ज्यादा साफ तरीके से डिस्प्ले किया जा सकता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
