प्रशासन गांवों के संग अभियान को बनाए सफल जनता को मिले अधिकतम राहत - मुख्य सचिव

img

जयपुर, बुधवार, 19 अप्रैल 2023। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रशासन गाँव के संग अभियान को लेकर बेहद संवेदनशील है और सभी विभागीय सचिव यह सुनिश्चित करें कि अभियान के तहत जनता को अधिकतम राहत मिले।  श्रीमती शर्मा बुधवार को यहॉ सचिवालय में  प्रशासन गांवों  के संग अभियान की तैयारियों  को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेवें और प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारियां तय कर सुनिश्चित करे कि अभियान का क्रियान्वयन प्रभावीरूप से हो। जिससे अभियानान्तर्ग जनहित के लक्ष्य सफल हो सके। मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान कि उनकें द्वारा नियमित समिक्षा की जाएंेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन गावों के संग अभियान का आयोजन प्रदेश के 11 हजार 283 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रेल से किया जा रहा है, जिसमे लगभग 30 विभागों की सहभागिता रहेगी। इन कैम्पों के माध्यम से मौक़े पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर त्वरित राहत दी की जाएगी। इस अभियान का राजस्व विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। बैठक में राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण एवं देवस्थान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, सार्वजनिक निर्माण, जन अभियान्त्रिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, परिवहन, जल संसाधन, वन, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अभियान से जुड़े अन्य विभागों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहें। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement