Lava Agni 2 5G फोन जल्द होगा लॉन्च!

img

Lava Agni 5G के बाद कंपनी अब इसका सक्सेसर Lava Agni 2 5G लेकर आ रही है जिसको बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन के Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आने की बात कही गई है। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी के प्रेसिडेंट ने इसे सोशल मीडिया पर टीज भी कर दिया है। आइए हम आपको इस अपकमिंग लावा स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी बताते हैं। 

Lava Agni 2 5G का लॉन्च अब काफी नजदीक है। कंपनी की ओर से इसके लिए एक टीजर जारी किया गया है। इस फोन के साथ में ही Blaze 1X 5G नामक फोन को भी टीज किया गया है। कंपनी के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से टीज किया है।

Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशंस इससे पहले भी कई बार लीक किए जा चुके हैं। हाल ही में इस फोन को Geekbench बेंचमार्क लिस्टिंग में देखा गया था, जहां पर इसके महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे। हाल ही में इसके गीकबेंच पोस्ट सोशल मी़डिया पर फिर नजर आए हैं। 

Lava Agni 2 5G Specifications

  • अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। Agni 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। 
  • गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन में MediaTek का Dimensity 1080 चिपसेट होगा। इसमें 8 जीबी रैम बताई गई है और 128 जीबी स्टोरेज की बात सामने आई है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS के साथ आ सकता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्टेड होगा। डिवाइस में 5000mAh बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसकी कीमत भारत में 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक रखी जा सकती है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement