Nokia 105 4G 2023 हुआ लॉन्च
Nokia ने अपने क्लासिक कैंडी बार स्टाइल मोबाइल फोन का नया वर्जन Nokia 105 4G लॉन्च कर दिया है। नए वर्जन में बड़ी बैटरी दी गई है जो कि पुराने मॉडल से बेहतर है। यह फोन Alipay का भी सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Nokia 105 4G के फीचर्स और स्पेसिपिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nokia 105 4G की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो Nokia 105 4G की कीमत 229 yuan (लगभग 2,715 रुपये) है, लेकिन यह प्री-ऑर्डर के लिए डिस्काउंटेड प्राइस पर 199 yuan (लगभग 2,360 रुपये) में उपलब्ध है। इस फोन की डिलीवरी 28 अप्रैल से शुरू होगी। यह ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Nokia 105 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Nokia 105 4G में 1450mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 32GB स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलती है। यह Migu music और Himalaya का सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में अब बोल्ड बटन फोंट हैं।
- नया फोन क्लासिक कैंडी बार डिजाइन और फिजिकल बटन से लैस है जो कि बुजुर्ग यूजर्स, स्टूडेंट्स और बैकअप फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन बन जाता है। Nokia 105 4G HIA में राइट-क्लिक करके या पेमेंट मीनू के जरिए Alipay तक क्विक एक्सेस मिलता है। पेमेंट क्यूआर कोड या बारकोड को "पेमेंट कोड" पर क्लिक करके एक्सेस हो सकता है।
- Nokia 105 4G ड्यूल-कार्ड ड्यूल-स्टैंडबाय और ड्यूल 4G फुल नेटकॉम का सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट के साथ ड्यूल सिम ड्यूल 4G ऑनलाइन एक साथ मिलता है। VoLTE HD वॉयस कॉल भी सपोर्ट करता है जो कि यूजर्स के लिए बेस्ट है। Nokia 105 4G में वायरलेस एक्सटरनल रेडियो दिया गाय है जो कि स्पीकर के जरिए या बिना हेडफोन के प्ले किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह UNISOC T107 चिप पर काम करता है। यह स्मार्टफोन उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीद है, जिन्हें किफायती दामों में एक भरोसेमंद फोन चााहिए।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
