पीठ के पीछे भी देख लेता है यह लडका
 
                            क्या आप अपना सिर घुमाकर आपकी पीठ के पीछे देख सकते हैं। आप कहेंगे कि ऎसा नहीं हो सकता लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लडका काफी छाया हुआ है जो कि अपने सिर को 180 डिग्री तक घुमा लेता है। सोशल मीडिया पर इस लडके का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख 32 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि बॉस्केटबॉल की ड्रेस पहने एक छोटा लडके का एक व्यक्ति सिर पकडकर रखता है। इसके बाद लडका अपनी पूरी बॉडी घुमा लेता है लेकिन उसका सिर एक जगह ही रहता है। इस वीडियो पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 