iQoo Neo 8 सीरीज का 23 मई को हो सकता है लॉन्च

img

चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iQoo जल्द ही Neo 8 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी के दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। इसके iQoo Neo 8 and iQoo Neo 8 Pro होने की संभावना है। कंपनी ने इनके लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि, एक नए लीक में दावा किया गया है कि  iQoo Neo 8 सीरीज को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी के iQoo Pad भी चीन में लॉन्च करने की अटकल है। 

टिप्सटर Panda ने दावा किया है कि iQoo Neo सीरीज का लॉन्च 23 मई को होगा। कंपनी इसके साथ ही iQoo Pad को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, टिप्सटर ने स्मार्टफोन या टैबलेट के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने एक लीक में कहा था कि iQoo Pad में MediaTek Dimensity 9000+ SoC दिया जा सकता है और यह Vivo Pad 2 से अधिक पावरफुल होगा। चाइनीज मैसेजिंग सर्विस Weibo पर एक अन्य टिप्सटर ने  iQoo Pad के कथित डिजाइन का खुलासा किया था। इस टिप्सटर का कहना था कि इस एंड्रॉयड टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिल सकता है। 

iQoo Pad के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप के लिए एक स्क्वेयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश हो सकता है। टिप्सटर का दावा था कि इसका प्राइस CNY 2,000 से CNY 2,500 (लगभग 23,600 रुपये से 29,500 रुपये) के बीच होगा। iQoo Neo 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9200+ SoC होने की संभावना है। AnTuTu लिस्टिंग पर दिखने वाले Neo 8 Pro के वेरिएंट में 512 GB की UFS 4.0 स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड  Origin OS 3 हो सकता है।  

इसके अलावा Neo 8 सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारत में iQoo ने भारत में मंगलवार को नया स्मार्टफोन Z7 5G लॉन्च किया था। कंपनी का दावा था कि यह केवल भारतीय मार्केट के लिए डिवेलप किया गया उसका पहला हैंडसेट है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स और दो कलर्स में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 6 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB of RAM + 128 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement