iQoo Neo 8 स्मार्टफोन्स का 23 मई को होगा लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo की Neo 8 Series का 23 मई को लॉन्च होगा। कंपनी ने इस सीरीज में शामिल iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। इसमें MediaTek Dimensity 9200+ SoC और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
कंपनी ने एक Weibo पोस्ट के जरिए चीन में लॉन्च किए जाने वाले इन स्मार्टफोन्स के कैमरा और बैटरी की जानकारी दी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ होगा। इन स्मार्टफोन में दो सेंसर सर्कुल कटआउट में, जबकि तीसरा सेंसर LED फ्लैश के साथ एक कटआउट में दिया जाएगा। इनकी बैटरी 5,000 mAh की होगी जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट को सिर्फ 9 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। iQoo की ओर से जारी किए गए पोस्टर से iQoo Neo 8 Pro में MediaTek 9200+ SoC के साथ 16 GB के RAM की पुष्टि हो रही है। इन स्मार्टफोन में 1.5K का डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके अलावा iQoo Neo 8 में Vivo V1+ इमेज सिग्नल प्रोसेसर भी दिया जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने भारत में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। iQoo ने इस वर्ष फरवरी में भारत में iQoo Neo 7 5G लॉन्च किया था। Vivo का यह सब-ब्रांड देश में जल्द iQoo Neo 7T 5G को पेश कर सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने iQoo Neo 7T 5G का प्राइस और स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। इसका प्राइस 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकता है। इसे ब्लू और एक अन्य कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 8 GB और 12 GB के RAM के विकल्प मिल सकते हैं। इसकी स्टोरेज 256 GB की हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
