स्टालिन ने संगीत उस्ताद इलैयाराजा और फिल्मकार मणिरत्नम को दी जन्मदिन की बधाई

चेन्नई, शुक्रवार, 02 जून 2023। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और अभिनेता एवं नेता कमल हासन ने संगीत उस्ताद इलैयाराजा तथा फिल्मकार मणिरत्नम को उनके जन्मदिन पर शुक्रवार को बधाई दी। इलैयाराजा का आज 80वां और मणिरत्नम का 67वां जन्मदिन है। स्टालिन ने इलैयाराजा से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने ट्विटर पर संगीतकार को ‘‘संगीत के क्षेत्र में एक क्रांति’’ बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘‘ वह संगीत वाद्ययंत्र नहीं बजाते, वह हमारे दिलों को सहलाते हैं।’’
वहीं कमल हासन ने इलैयाराजा को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपना ‘‘बड़ा भाई’’ और संगीत जगत का ‘‘सम्राट’’ बताया। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक ने इलैयाराजा के साथ एक पुरानी श्याम-श्वेत तस्वीर भी साझा की। स्टालिन और हासन ने फिल्मकार मणिरत्नम को भी उनके जन्मदिन की बधाई दी। स्टालिन ने कहा कि मणिरत्नम देश के शीर्ष निर्देशकों में से एक हैं और वह चाहते हैं कि वह और फिल्में बनाए जिन्हें विश्व स्तर पर सराहा जाए। वहीं हासन ने मणिरत्नम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह फिल्मकारों को बेहद प्रभावित करते हैं और उनके जरिए निर्देशक की विरासत हमेशा आगे बढ़ती रहेगी।


Similar Post
-
नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित एक कार्यालय की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, शनिवार, 14 जून 2025। दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार्या ...
-
मणिपुर में 57 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया
इंफाल, शनिवार, 14 जून 2025। मणिपुर पुलिस ने 57.285 किलोग्राम मादक पद ...
-
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर एनएसजी टीम तैनात
अहमदाबाद, शनिवार, 14 जून 2025। अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दु ...