प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा पर कैग की रिपोर्ट को नजरअंदाज किया : राकांपा

img

मुंबई, सोमवार, 05 जून 2023। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छवि चमकाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये हैं लेकिन रेलवे सुरक्षा सुरक्षा पर कैग की रिपोर्ट को नजरअंदाज किया है। राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने अपने बयान में कहा कि मोदी के कुशासन के पिछले नौ वर्षों में रिकार्ड संख्या में रेल दुर्घटनाएं और मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में पटरी से उतरना शीर्षक वाली कैग रिपोर्ट में रेल सुरक्षा, ऑडिट और निरीक्षण के विभिन्न पहलुओं में 100 प्रतिशत तक की कई कमियों को उजागर किया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि जहां  मोदी ने अपनी व्यक्तिगत छवि के मेकओवर पर लाखों खर्च किए, वहीं उन्होंने रेल सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, जिसकी परिणिति ओडिशा में दुखद रेल दुर्घटना के रूप में सामने आयी , जहां लगभग 300 लोगों की मौत हो गयी और 900 लोग घायल हो गये। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि जब इस तरह की गंभीर टिप्पणियों का हवाला दिया गया तो कैग की रिपोर्ट को नजरअंदाज क्यों किया गया। अगर रेल मंत्रालय ने रिपोर्ट पर कार्रवाई की होती तो इस त्रासदी को टाला जा सकता था। राकांपा नेता ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करने के साथ ही तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement