Samsung Galaxy F54 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

सैमसंग गैलेक्‍सी एफ54 5जी स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। फोन में सैमसंग का एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 6,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy F54 5G स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। फोन में सुपर एमोलेड ड‍िस्‍प्‍ले, 256 जीबी स्‍टोरेज और 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। 

Samsung Galaxy F54 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता

  • सैमसंग गैलेक्सी F54 5G के 8GB + 256GB वैरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में उपलब्ध है। फोन को आज दोपहर 3 बजे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। 

Samsung Galaxy F54 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स 

  • सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। डिस्‍प्‍ले में  120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर वन यूआई 5.1 की लेयर है। 
  • सैमसंग ने इस फोन को अपने प्रोसेसर से पैक किया है, जोकि Exynos 1380 है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। बात करें कैमरों की, तो सैमसंग गैलेक्सी F54 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) ऑफर करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जिसे पंच होल के अंदर फ‍िट किया गया है। 
  • Samsung Galaxy F54 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में वाई-फाई 6, 5G, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस भी है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यूएसबी पोर्ट टाइप-सी है। फोन का वजन 199 ग्राम है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement