स्मार्टफोन itel S23 लॉन्च
itel ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन itel S23 को बाजार में लॉन्च कर दिया है जो कि भारत का पहला सबसे सस्ता 16GB RAM वाला फोन कहा जा रहा है। 9 हजार रुपये के बजट में आने वाले इस फोन में की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू होगी। यहां हम आपको itel S23 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
itel S23 की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो itel S23 की शुरुआती कीमत 8,799 रुपये है। यह फोन Starry Black और Mystery White में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन बिक्री के लिए 14 जून, 2023 से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगा।
itel S23 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स और स्पेसिफिकेशस की बात की जाए तो itel S23 में 6.6 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में कुल 16GB RAM है, जिसमें 8GB आती है और 8GB मेमोरी फ्यूज के जरिए बढ़ाई जाती है। इस फोन में 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह फोन Android 12 पर काम करता है।
- कैमरा सेटअप की बात की जाए तो itel S23 में 50 मेगापिक्सल का सुपर क्लियर रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में ऑक्टा कोर Unisoc T60 12nm) सीरीज प्रोसेस दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
