Nothing Phone 2 होगा 12GB RAM, Android 13 के साथ लॉन्च
Nothing अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यह फोन विभिन्न सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आ रहा है। हाल ही में नथिंग का आगामी फोन UAE के TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। यहां हम आपको Nothing Phone 2 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। TDRA सर्टिफिकेशन ने फोन 2 के बारे में कुछ नया खुलासा नहीं किया है। यह फोन A065 मॉडल नंबर के साथ नजर आया है। आपको बता दें कि नथिंग फोन (1) का मॉडल नंबर A063 था।
Nothing Phone (2) में क्या कुछ होगा खास
- Nothing धीरे-धीरे अपने आगामी स्मार्टफोन Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि यह फोन 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट कर सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो Nothing Phone (2) में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा।
- गीकबैंच लिस्टिंग के अनुसार, यह आगामी फोन 12GB RAM से लैस होगा और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android 13 के साथ आएगा। नथिंग का आगामी फोन Nothing OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। नथिंग, Phone (2) के लिए 3 एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगा।
- Nothing Phone (2) में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसकी पुष्टि ब्रांड द्वारा की गई थी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग क्षमता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा नथिंग फोन 2 के कैमरा की जानकारी का भी अभी तक खुलासा होना बाकि है। डिवाइस मजबूत मैटेरियल से बना है और इसमें एक एल्यूमीनियम फ्रेम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
