स्मार्टवॉच Crossbeats Ignite Stellr लॉन्च
Crossbeats की ओर से नया वियरेबल Ignite Stellr लॉन्च किया गया है। यह एक स्मार्टवॉच है जो स्क्येअर डायल डिजाइन में आती है। स्मार्ट वियरेबल में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी है। खास बात ये है कि इसमें सबसे बड़ा स्मार्टवॉच डिस्प्ले होने का दावा किया गया है। कंपनी ने इसके स्ट्रैप के लिए सिलिकॉन और मेटल का ऑप्शन दिया है। 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले के साथ इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Crossbeats Ignite Stellr smartwatch price
Crossbeats Ignite Stellr स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। कंपनी ने इसके लिए सिलिकॉन और मेटल स्ट्रैप ऑप्शन दिया है। सिलिकॉन में ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर मिल जाते हैं। जबकि मेटेलिक स्ट्रैप में ब्लैक और सिल्वर का ऑप्शन मिल जाता है। इसकी सेल 18 जून से शुरू होने वाली है। स्मार्टवॉच को Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
Crossbeats Ignite Stellr specifications, features
- क्रॉसबीट्स इग्नाइट स्टैलर के स्पेसिफिकेशन देखें तो इसमें डिस्प्ले को काफी हाइलाइट किया गया है। यह एक AMOLED डिस्प्ले वॉच है जो कि 2.01 इंच के बड़े साइज के साथ आती है। दावा किया गया है कि यह स्मार्टवॉच में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस है जो स्क्रीन को धूप में भी चमचमा सकती है। रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही इसमें 500 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं। नेविगेशन के लिए क्राउन बटन दिया गया है जो साइड में मौजूद है।
- Crossbeats Ignite Stellr में ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। यानि कि यूजर स्मार्टफोन की बजाए सीधे स्मार्टवॉच से कॉल रिसीव कर सकता है। साथ ही कॉलिंग की भी जा सकती है। यह वियरेबल कुछ हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी साथ लेकर आता है। जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2, स्लीप मॉनिटर और ब्लड प्रशेर आदि की मॉनिटरिंग भी इसमें शामिल है।
- अब बात इसकी पावर और बैटरी बैकअप की कर लेते हैं। स्मार्टवॉच में सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देने वाली बैटरी बताई गई है। हां, लेकिन ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इस्तेमाल करने पर यह 2 दिन कम हो जाती है। स्टैंडबाय के लिए यह 10 दिन का बैकअप दे सकती है। ऐसा कंपनी की ओर से कहा गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
