ओडिशा में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दो दिन के लिए बढ़ी
भुवनेश्वर, शनिवार, 17 जून 2023। ओडिशा सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के मद्देनजर स्कूलों की गर्मी छुट्टी दो दिन के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के सरकारी और निजी स्कूल अब 19 जून की जगह 21 जून को खुलेंगे। एक आधिकारिक पत्र के मुताबिक, “सरकार ने गहन विचार-विमर्श के बाद विद्यालय एवं जन शिक्षा विभाग के तहत आने वाले स्कूलों को 21 जून 2023 से खोलने का फैसला लिया है।” मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और शुक्रवार को राज्य में कम से कम 31 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 45.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सोनपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर में 44.6 डिग्री सेल्सियस और तलचर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में अगले चार दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद कई स्थानों पर तापमान में मामूली गिरावट आने का अनुमान जताया गया है। वहीं, स्थानीय मौसम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राज्य में 18 जून से 21 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक दे सकता है।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...