boAt Ultima Call स्मार्टवॉच लॉन्च
boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता के साथ आने वाली स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है। Ultima Call में स्लीक और स्क्वाअर डायल डिजाइन दिया है, जिसमें यूजर्स को सिलिकॉन और मैटेलिक स्ट्रैप्स का ऑप्शन मिलता है। यहां हम आपको boAt Ultima Call के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
boAt Ultima Call की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो boAt Ultima Call की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 19 जून को 12 बजे शुरू होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह boAt स्मार्टवॉच ब्लैक, पिंक, ब्लू और सिल्वर जैसे 4 कलर ऑप्शन में आएगी।
boAt Ultima Call के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- boAt Ultima Call में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 284 पिक्सल और ब्राइटनेस 700 निट्स तक है। 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस के साथ यूजर्स अपनी वॉच को अपने स्टाइल के हिसाब बदल सकते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करने वाली यह स्मार्टवॉच हाई क्वालिटी इन बिल्ट माइक्रोफोन से भी लैस है। इसमें आसान डायल पैड दिया है और साथ में 100 कॉन्टैक्ट्स को वॉच में सेव किया जा सकता है, जिससे आसानी से किसी को कॉल मिला सकते हैं। हेल्थ फीचर्स के लिहाज से इस फोन में हार्ट रेट और SpO2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है, जिससे फिटनेस लवर्स अपनी परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए एक्टिविटीज का चयन कर सकते हैं।
- रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन की गई बोट की वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है जो कि इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसका मतलब है कि यह वॉच विभिन्न वातावरण और मौसम में आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह वॉच 2 दिनों तक चल सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो बोट की यह स्मार्टवॉच कैमरा कंट्रोल, लाइव क्रिकेट स्कोर, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर अपडेट्स, अलार्म काउंटडाउन, स्टॉप वॉच, डू नॉट डिस्टर्ब मोड और फाइंड माय फोन फंक्शन का सपोर्ट करती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
