Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च
पिछले कुछ वर्षों में देश में स्मार्टवॉच की बिक्री तेजी से बढ़ी है। वियरेबल डिवाइसेज बनाने वाली बहुत सी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में Boult Crown R Pro स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है। इसमें 1.43 इंच सुपर AMOLED राउंड डिस्प्ले और 466x466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है।
इसका प्राइस 2,999 रुपये है और इसे Boult की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। यह फ्रोजन सिल्वर, थंडर ब्लैक और वोल्कैनिक ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटर दिए गए हैं। इसके अलावा कॉलिंग के लिए एक अलग माइक और स्पीकर भी है। इसमें जिंक अलॉय मेटेलिक फ्रेम है।
Boult Crown R Pro के स्पेसिफिकेशंस
- इस स्मार्टवॉच में राउंड डायल और रोटेटिंग क्राउन है। इसका 1.43 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले 466x466 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इनमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट भी है। यह क्रिकेट, रनिंग साइक्लिंग, योगा बास्केटबॉल और स्विमिंग जैसे 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है। यूजर्स 150 से अधिक वॉच फेस में से भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही AI वॉयस असिस्टेंस और फाइंड माय फोन फीचर दिए गए हैं।
- इस वर्ष की पहली तिमाही में स्मार्टवॉच की ग्लोबल शिपमेंट्स में 1.5 प्रतिशत की कमी आई थी। भारत में कम कॉस्ट वाले वियरेबल्स की अधिक डिमांड से स्मार्टवॉच की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 121 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस मार्केट में अमेरिकी कंपनी Apple पहले स्थान पर है। भारतीय ब्रांड Fire-Boltt ने Samsung को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की स्मार्टवॉच मॉडल ट्रैकर रिपोर्ट में बताया गया था कि इस वर्ष के पहले तीन महीनों में स्मार्टवॉच की ग्लोबल शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 1.5 प्रतिशत की कमी हुई है। कम प्राइस वाले वियरेबल्स की डिमांड में मजबूती से भारत में स्मार्टवॉच की शिपमेंट्स इसी अवधि में 121 प्रतिशत बढ़ी हैं। इससे स्मार्टवॉच के ग्लोबल मार्केट को भी कुछ सहारा मिला है। Apple ने स्मार्टवॉच के मार्केट में शिपमेंट्स के लिहाज से अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। हालांकि, कंपनी का मार्केट शेयर पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 32 प्रतिशत से घटकर 26 प्रतिशत रह गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
