Nokia C12 Pro स्‍मार्टफोन पर्पल कलर में लॉन्‍च

img

एचएमडी ग्‍लोबल के स्‍मार्टफोन ब्रैंड नोकिया (Nokia) ने इस साल मार्च में ‘नोकिया सी12 प्रो' (Nokia C12 Pro) स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च किया था। यह एक एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन है। कंपनी ने अब इस डिवाइस को पर्पल कलर ऑप्‍शन में पेश कर दिया है। नोकिया मोबाइल इंडिया ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। फोन को 7 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। यह बड़ी एचडी प्‍लस स्‍क्रीन, 64GB स्‍टोरेज, 4000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है।  

Nokia C12 Pro पर्पल कलर वेरिएंट के दाम और उपलब्‍धता

  • Nokia C12 Pro पर्पल कलर वेरिएंट को 4GB रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6999 रुपये है। सेल की तारीख अभी सामने नहीं आई है। यह फोन 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है, यानी कोई भी खराबी होने पर फोन को नए वेरिएंट से बदलने का वादा कंपनी कर रही है।   

Nokia C12 Pro पर्पल कलर वेरिएंट के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

  • Nokia C12 Pro में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल और एस्‍पेक्‍ट रेशियो 20:9 है। फोन के डिस्प्ले में 2D टफेंड ग्लास लगाया गया है। यह ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है।  64GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 
  • Nokia C12 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है। कंपनी दो साल तक रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। यह फोन 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।  यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल और पानी के छींटों से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहता है। नोकिया सी12 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement