Sony ने लॉन्च किए 55 से 75 इंच साइज के Bravia XR X90L स्मार्ट TV
Sony Bravia XR X90L टेलीविजन सीरीज भारत में लॉन्च की गई है, जिसकी कीमतें 1,39,990 रुपये से शुरू होती हैं। सीरीज X90K रेंज की सक्सेसर है, जिसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट सीरीज में फुल-अरे ट्राइलुमिनस क्वांटम डॉट एलईडी डिस्प्ले पैनल हैं। 55 इंच से 75 इंच तक के साइज में उपलब्ध, सोनी ब्राविया XR X90L टीवी सीरीज Sony की अधिक लोकप्रिय प्रीमियम टेलीविजन सीरीज में से एक है, जिसके सभी वेरिएंट में डॉल्बी विजन फॉर्मेट तक हाई डायनामिक रेंज कंटेंट सपोर्ट के साथ अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन है।
Sony Bravia XR X90L की कीमत और उपलब्धता
- Sony Bravia XR X90L सीरीज अलग-अलग साइज के तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 55-इंच XR-55X90L वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये, जबकि 65-इंच XR-65X90L वेरिएंट की कीमत 1,79,990 है। ये दोनों अब भारत में सोनी के सेल्स नेटवर्क के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें सोनी सेंटर स्टोर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और मुख्य ऑनलाइन रिटेलर्स शामिल हैं। इसका तीसरा 75-इंच XR-75X90L अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसे बाद की तारीख में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Sony Bravia XR X90L स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- Sony Bravia XR सीरीज डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और डॉल्बी विजन सपोर्ट करते हैं। टेलीविजन पर अन्य इमेज एन्हांसमेंट फीचर्स में से एक आईमैक्स एन्हांस्ड मोड भी है। इसके अलावा, इसमें सपोर्टेड कंटेंट के साथ उपयोग किए जाने पर Netflix एडेप्टिव कैलिब्रेटेड मोड एक्टिवेट हो जाता है।
- सॉफ्टवेयर के मामले में, Sony Bravia XR-X90L Android TV पर चलता है। इसका मतलब है कि इसमें Google Assistant सपोर्ट के साथ Google Play Store के जरिए 10,000 से अधिक ऐप्स तक एक्सेस भी मिलता है। इसमें ब्राविया कोर स्ट्रीमिंग सर्विस का एक्सेस भी शामिल है, जो कंटेंट की हाई-बैंडविड्थ स्ट्रीमिंग प्रदान करती है।
- इसमें Sony कॉग्निटिव प्रोसेसर XR दिया गया है, जो इमेज प्रोसेसिंग, अकूस्टिक मल्टी ऑडियो साउंड, Apple AirPlay और HomeKit के लिए सपोर्ट लेकर आता है। इसके अलावा, इसके जरिए गेमिंग का अनुभव भी बेहतर होता है, जब टीवी को Sony PlayStation 5 गेमिंग कंसोल के साथ जोड़ा जाता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
