ये जनाब हैं 472 बेटियों के बाप
आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जो दो-चार या छह दर्जन नहीं, सौ डेढ़ सौ भी नहीं पूरी 472 बेटियों का बाप है। बेटियां बढ़ाने की ललक अभी उसकी पूरी नहीं हुई है। हर साल वो अपने कुनबे में बेटियां बढाता जा रहा है। बेटियों की संख्या बढ़ाने में उसकी पत्नी का योगदान सबसे ज्यादा है। जी, हां इस शख्स का नाम है महेश सावनी। महेश सावनी की कुछ बेटियां हिंदू हैं को कुछ मुसलमान, कुनबा बढ़ाने में वो धर्म या मज़हब को आड़े नहीं आने देता। महेश सावनी हीरों के कारोबारी हैं। वो भावनगर के रापरडा गांव के रहने वाले हैं। उनके भाई की दुर्घटनावश मृत्यु हो गयी। लगभग 10 साल पहले जब उन्होंने अपने भाई की बेटी का कन्यादान किया तो मन में आया कि उनके संपर्क में बिना पिता की जितनी भी लड़कियां आयेंगी वो उन्हें अपनी धर्म बेटी बनायेंगे और एक धर्म पिता के नाते उनकी शादी-ब्याह से लेकर जिंदगी चलाने तक का खर्च खुद उठाएंगे। तब से लेकर अब तक वो 472 बेटियों का कन्यादान कर चुके हैं।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
