इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग
आपने अभी तक बीमारियों का इलाज किसी डाक्टर या वैध से कराते हुए देखा होगा। लोग गंभीर बीमारियों से इतने परेशान होते हैं कि कभी कभी तो बीमारियों से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। इंसान अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए वो सारे उपाय करता है जो वो कर सकता है फिर भी कई बार बीमारी उनका पीछा नहीं छोडती। बीमारियों की दवा खोजने के लिए वैज्ञानिक नए नए प्रयोग करते हैं फिर भी कई बीमारियों का इलाज आज भी वैज्ञानिक पूरी तरह से खोज नहीं पाए हैं।
लेकिन आपको बता दे कि हाल ही में ऑस्ट्रिया में एक ऎसी गुफा खोज निकाली है जिसके अन्दर जाने से गंभीर से गंभीर बीमारी अपने आप सही हो जाती हैं। सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रिया में लोगों ने एक ऎसी गुफा खोज निकाली है जिसके अंदर जाते ही लोगों की गंभीर से गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। जी हाँ, इस गुफा में पाई जाने वाली गैस से बडे-से-बडे रोग ठीक हो सकते हैं। इसका पता चलते ही यह खबर पूरे यूरोप में पहुंच गई और यहाँ दूर-दूर से लोग इलाज करवाने आने लगे। यह गुफा है ऑस्ट्रिया के गास्तिन में, जहां लोग पहले सोने की खानों की खोज में आए थे।पर जब उन्होंने इस जगह को जाना, तो उन्हें पता चला कि इस गुफा में पाई जाने वाली गैस से ब़डे से ब़डे रोग ठीक हो सकते हैं।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
