Asus Zenfone 10 लॉन्च

img

Asus Zenfone 10 फोन Asus की ओर से लॉन्च कर दिया गया है। ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुआ ये लेटेस्ट Asus स्मार्टफोन Asus Zenfone 9 का सक्सेसर है। इसमें दमदार Snapdragon 8 Gen 2 SoC है और 4,300mAh की बैटरी दी गई है। फोन को पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फास्ट चार्जिंग भी आजकल स्मार्टफोन में जरूरी फीचर बन चुका है जिसको देखते हुए कंपनी ने इसमें 30W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग की खूबी भी दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन। 

Asus Zenfone 10 price

  • Asus Zenfone 10 प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 799 यूरो (लगभग 71,400 रुपये) से शुरू होती है जिसमें डिवाइस 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वाले मॉडल को 849 यूरो (लगभग 75,900) रुपये की कीमत का रखा गया है। जबकि टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 929 यूरो (लगभग 83,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 
  • Asus Zenfone 10 लॉन्च अभी यूरोप में ही हुआ है। फोन को Aurora Green, Comet White, Eclipse Red, Midnight Black और Starry Blue जैसे पांच कलर में उतार गया है। अन्य मार्केट्स में यह साल की तीसरी तिमाही तक आ सकता है, ऐसा कहा गया है। 

Asus Zenfone 10 specifications

  • Asus Zenfone 10 के स्पेक्स पर नजर डालें तो फोन 5.9 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है जो कि एक उम्दा और स्मूद स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकता है। 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus की सेफ्टी दी गई है। 
  • असुस जेनफोन 10 में Snapdragon 8 Gen 2 SoC मौजूद है जो कि 4nm प्रोसेसिंग पर बना है। साथ में Adreno 740 GPU ग्राफिक्स के लिए दिया गया है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512 जीबी तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जो कि एक आकर्षक स्पेसिफिकेशन कहा जा सकता है। यह Android 13 आधारित Asus ZenUI पर ऑपरेट करता है। 
  • कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो असुस का ये फोन 50 मेगापिक्सल के Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर से लैस है। साथ में अल्ट्रावाइड शॉट्स के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया है। सेल्फी के लिए डिवाइस को 32 मेगापिक्सल सेंसर से नवाजा गया है। पावर के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी है जो कि 30W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल जाता है। साथ ही धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए यह IP68 रेटेड है। फोन के डाइमेंशन 146.5mm x 68.1mm x 9.4mm और वजन 172 ग्राम है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement