खड़गे-राहुल ने स्वामी विवेकानंद को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

img

नई दिल्ली, मंगलवार, 04 जुलाई 2023। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को महान आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी ने ट्वीट किया, ''पूरे विश्व को उन्होंने निडरता का पाठ पढ़ाया, करुणा का मार्ग दिखाया और भाइचारे की सीख दी। महान आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन और श्रद्धांजलि। खड़गे ने कहा, ''भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्वभर में ख्याति दिलाने वाले महान विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि- कोटि नमन।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''अमेरीका के शिकागो की धर्म संसद में वर्ष 1893 में दिए उनके ऐतिहासिक भाषण के कुछ अंश, जो आज भी बेहद प्रासंगिक है-सांप्रदायिकताएं कट्टरताएं और इसके भयानक वंशज हठधमिर्ता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं। इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है। कितनी बार ही यह धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। अगर ये भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओं, हर तरह के क्लेश, चाहे वे तलवार से हों या कलम से और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement