Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च
Tecno Camon 20 Premier 5G Price In India Rs 29999 Launched: Tecno ने भारतीय बाजार में Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Camon 20 Premier 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको टेक्नो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Camon 20 Premier 5G की कीमत और उपलब्धता
- Tecno Camon 20 Premier 5G के 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है। हालांकि, उपलब्धता के मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है। ऐसी संभावना है कि यह स्मार्टफोन Amazon पर 15 जुलाई से शुरू होने वाली प्राइम डे सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यहां आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में सेंसर शिफ्ट ओआईएस और लेजर ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Tecno Camon 20 Premier 5G के प्रोसेसर की बात करें तो Camon 20 Premier 5G में Dimensity 8050 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में ड्यूल स्पीकर, ड्यूल सिम, 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूत 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
