दुनिया की पहली ऐसी महिला! पैरों से करती है सारे काम
हाथों के बिना शायद किसी काम को सफलतापूर्वक कर पाना असंभव जैसा लगता है। क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए हमें अपने हाथों का सहारा लेना ही पड़ता है। लेकिन आज हम एक ऐसी ही महिला से मिलवाने जा रहे हैं जो एक इकलौती महिला है जो हाथों से नहीं बल्कि पैरों से हर काम को करती हैं और कई विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। ये महिला है जिसका नाम जेसिका कॉक्स है। ये दुनिया की पहली ऐसी इकलौती महिला हैं जो पैरों से प्लेन उड़ाती है। इनके पास ऐसा लाइसेंस है जो दुनिया के पहले किसी आर्मलेस (बिना हाथ) के पायलट को दिया गया। इस वजह से इस महिला का नाम गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉड्र्स में दर्ज किया गया है। जेसिका की खासियत ये है कि ये ना सिर्फ पैरों से प्लेन उड़ाती है बल्कि अन्य छोटे बड़े काम भी पैरों से करने में एक्सपर्ट है। बता दें कि अमेरिका के एरिजोना में जन्मी जेसिका के हाथ बचपन से ही नहीं थे। 14 साल तक इन्होंने नकली हाथ का इस्तेमाल किया इसके बाद इन्होंने ये भी हटवा दिया और सारे कैम पैरों से करने की प्रैक्टिस शुरू कर दी।
तब से ही ये अपने सभी काम पैरों से करती आ रही है, ना सिर्फ डेली रुटीन के काम बल्कि कार चलाना, आंखों में लेंस लगाना, गैस भरना, कंप्यूटर चलाने से लेकर वो सारे काम जो एक सामान्य आदमी कर सकता है, वो कर रही है। इसकी कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड प्रति मिनट है। जेसिका की उम्र 34 साल की है और उसे इंटरनेट सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी का काफी शौक है। यहां तक कि वह लिखाई भी पैरों से ही करती है। अपने जूते के लेस भी जेसिका पैरों से ही बांधती है। जेसिका ने 22 साल की उम्र में प्लेन चलाना सीखा और इसके तीन साल के अंदर ही यानि 25 साल में ही इसे लाइसेंस मिल गया।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
