Nothing Ear (2) Black Edition लॉन्च

img

Nothing ने अपने लोकप्रिय ईयरबड्स Nothing Ear (2) में नया अपडेट करते हुए नया ब्लैक वेरिएंट शामिल किया है। नए वेरिएंट में ब्लैक लुक, ब्लैक ईयर टिप्स और ब्लैक केस शामिल है। आइए Nothing Ear (2) Black Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Ear (2) Black की कीमत और उपलब्धता

  • Nothing Ear (2) Black वेरिएंट की कीमत US$149 (लगभग 12,329 रुपये) है जो कि व्हाइट वेरिएंट के समान है। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिमिटेड बैच उपलब्ध है। स्टॉक खत्म होने तक यह डिवाइस समान कीमत पर उपलब्ध है।

Nothing Ear (2) Black Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Nothing Ear (2) का ब्लैक वेरिएंट स्टाइल और वर्सेटिलिटी में नए आयाम प्रदान करता है। Nothing Ear (2) का ऑरिजनल व्हाइट वेरिएंट पहले से ही लोगों को काफी पसंद आया था। आपको बता दें कि यह अपडेट सिर्फ लुक तक ही सीमित नहीं है। Nothing ने नए Ear (2) वेरिएंट के लिए आउट ऑफ द बॉक्स सॉफ्टवेयर भी पेश किया है। यूजर्स को एडवांस फर्स्ट-पार्टी ईक्यू (इक्वलाइजर) का लाभ मिलेगा, जिसमें अब क्यू फैक्टर और फ्रीक्वेंसी कंट्रोल, बेस/ट्रेबल/मिड ग्राफिक्स को बढ़ाने और पर्सनल ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करने जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा सॉफ्टवेयर अपग्रेड Ear (2) की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को बेहतर करता है, जिससे बिना रुकावट ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए वायरलेस एक्सपीरियंस बेहतर होता है। बैटरी खत्म होने की परेशानी का भी हल आया है, जिसमें LHDC 5 और पर्सनल साउंड प्रोफाइल फीचर्स का एक साथ इस्तेमाल करते हुए दिक्कत नहीं होगी। Nothing ने एक साथ अपने बजट-फ्रेंडली TWS बड्स, द ईयर (स्टिक) के लिए v1.0.1.85 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट पहली बार ईयर (स्टिक) में नॉयज कम करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर्स ज्यादा बेहतर और फोकस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस का लाभ ले सकते हैं। ईयर (स्टिक) को कान (2) में मौजूद एडवांस ईक्यू फीचर से भी लाभ मिलता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement