इस व्यक्ति ने कटा दिए अपने दोनों कान, जानिए क्या है मामला
अच्छा दिखने के लिए लोग बॉडी पर मशाज, प्लास्टिक सर्जरी यहां तक की टैटू बनाते है। लेकिन एक शख्स ने अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि कुछ अलग करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे जिसने भी सुना और देखा वह हैरान रह गया। दरअसल, एक युवक ने सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए अपने कान के दोनों बाहरी हिस्से कटा लिए। जी हां, ये सच है। इस व्यक्ति का नाम चाल्र्स बेंटले है। चाल्र्स बेंटले के कान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चार्ल्स बेंटले ने स्वीडन के मशहूर बॉडी मोडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट से संपर्क किया और उनसे अपने कान के दोनों बाहरी हिस्से जिन्हें कॉन्क कहते हैं उसकी रिमूवल सर्जरी की बात की। इस सर्जरी को कोंच रिमूवल सर्जरी कहते हैं।
ये बहुत ही खतरनाक सर्जरी है और इसे दुनिया के कुछ ही बॉडी मॉडिफिकेशन आर्टिस्ट ही कर सकते हैं। बॉडी मॉडिफिकेशन आर्टिस्ट चाय माइबर्ट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस सर्जरी की जानकारी खुद दी है। उन्होंने बताया कि चार्ल्स बेंटले ऑस्ट्रेलिया से उनके पास कोंच रिमूवर सर्जरी कराने आए थे। माईबर्ट ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद पीछे से आती हुई आवाज को सुनने की शक्ति काफी बढ़ जाती है। इस सर्जरी का कान पर कोई बुरा सर नहीं पड़ता। पहले दो हफ्ते आपको थोड़ी तकलीफ होगी, उसके बाद सब कुछ नोर्मल हो जाता है।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
