Honor MagicPad 13 टैबलेट लॉन्च

img

Honor ने बाजार में Honor MagicPad 13 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। नया टैबलेट स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले है। यहां हम आपको Honor MagicPad 13  के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor MagicPad 13 की कीमत

  • कीमत की बात की जाए तो Honor MagicPad 13 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $449 (लगभग 36,853 रुपये) है, वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $494 (लगभग 40,546 रुपये) है और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $554 (लगभग 45,471 रुपये) है। Honor MagicPad 13 सिर्फ चीन में 12 जुलाई को रात 9:30 बजे प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक सेल 20 जुलाई को सुबह 10:08 बजे शुरू होगी। 

Honor MagicPad 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Honor MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880×1840 पिक्सल  और रिफ्रेश रेट 144Hz है। 700 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की मोटाई 6.4mm और वजन 660 ग्राम है। यह टैबलेट Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो Honor के इस टैबलेट में 8GB, 12GB या 16GB RAM का ऑप्शन है। इसके अलावा 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor MagicPad 13 में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है। Honor ने डॉक्स और Microsoft ऑफिस सूट दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement