Honor MagicPad 13 टैबलेट लॉन्च
Honor ने बाजार में Honor MagicPad 13 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। नया टैबलेट स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले है। यहां हम आपको Honor MagicPad 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor MagicPad 13 की कीमत
- कीमत की बात की जाए तो Honor MagicPad 13 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $449 (लगभग 36,853 रुपये) है, वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $494 (लगभग 40,546 रुपये) है और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $554 (लगभग 45,471 रुपये) है। Honor MagicPad 13 सिर्फ चीन में 12 जुलाई को रात 9:30 बजे प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक सेल 20 जुलाई को सुबह 10:08 बजे शुरू होगी।
Honor MagicPad 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Honor MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880×1840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। 700 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की मोटाई 6.4mm और वजन 660 ग्राम है। यह टैबलेट Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो Honor के इस टैबलेट में 8GB, 12GB या 16GB RAM का ऑप्शन है। इसके अलावा 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor MagicPad 13 में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है। Honor ने डॉक्स और Microsoft ऑफिस सूट दिया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
