बंगाल पंचायत चुनावों पर अमित शाह की टिप्पणियां अनुचित, असंवेदनशील : टीएमसी

img

कोलकाता, शनिवार, 15 जुलाई 2023। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पंचायत चुनावों में हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों को ‘‘अनुचित और अंसवेदनशील’’ करार दिया। पार्टी ने शाह से हिंसा प्रभावित मणिपुर में शांति बहाली के प्रयासों में उनके मंत्रालय की भूमिका के बारे में पूछा। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि हिंसा में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वोट प्रतिशत पर खुश हो रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को कहा था कि “भयावह हिंसा” भी भाजपा को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह जी आपने कितना अनुचित, असंवेदनशील बयान दिया है। आप कितना नीचे गिर सकते हैं? गृह मंत्री होने के नाते आप पर लोगों की रक्षा करने और देश में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय आप फर्जी वोट प्रतिशत की राजनीति पर इतरा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यह शर्मनाक तो है ही, साथ ही आप जो मत प्रतिशत बता रहे हैं, वो भी गलत है। आपकी पार्टी के मत प्रतिशत में गिरावट आई है।’’ टीएमसी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने एक बार फिर भाजपा को नकार दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूछता हूं, आप मणिपुर को लेकर क्या कर रहे हैं? आप जम्मू-कश्मीर के बारे में क्या कर रहे हैं? शिष्टाचार और मानवीयता दो शब्द हैं, जो आपके शब्दकोश में नहीं हैं।’’ टीएमसी नेता की यह टिप्पणी तब आई है, जब शाह ने एक ट्वीट में कहा था, “पश्चिम बंगाल में भयावह हिंसा भी भाजपा को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी। भाजपा ने पिछले चुनाव से अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है, जो लोगों के भरोसे में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत है।” भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा कि शाह के खिलाफ टीएमसी की टिप्पणियां ‘‘सच्चाई सामने आने के बाद पार्टी की हताशा को दर्शाती हैं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement