बाराबंकी में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की

बाराबंकी (उप्र), सोमवार, 24 जुलाई 2023। बाराबंकी जिले के अत्यंत प्राचीन लोधेश्वर महादेव मंदिर में आए कांवड़ियों और श्रद्धालुओं पर सोमवार की सुबह जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। जिला प्रशासन के अनुसार, जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में आए कांवड़ यात्रियों पर लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
जिलाधिकारी कुमार ने बताया कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार को रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में आए कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कुमार ने दावा किया कि इतिहास में पहली बार कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं का यहां मंदिर में इस प्रकार स्वागत किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि इस सोमवार को भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा है और दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में पहली बार यहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखी। इस कार्य से क्षेत्र की जनता में काफी उल्लास है।’’ यहां रात 12 बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद से पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक शुरू हो गया था।


Similar Post
-
मौजूदा वक्फ में पांच मई तक कोई बदलाव नहीं: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय ने वक्फ संश ...
-
सीबीआई ने ‘आप’ के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी ...
-
दिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके मे ...