जुडवा बहनों में कैसे है इतना फर्क
जुडवा बच्चाों के बारे में अक्सर सुना जाता है कि वह एक-दूसरे जैसे ही दिखते हैं और उनकी आदतें भी करीबन एक जैसी ही होती है। पर यह बात बिल्कुल अलग लगती है जब हम लूसी और मारिया को देखते हैं। यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली यह दोनों ट्वीन्स है पर इन्हें देखकर कोई भी यह नही कह सकते कि दोनों बहनें भी हैं क्या! इनकी कुछ बचपन की फोटोज भी है जिसे देखकर भी आप इनके जुडवापन का पता नहीं लगा सकते हैं। लूसी और मारिया का रंग रूप बिल्कुल अलग है। लूसी का रंग गोरा और लाल बाल है, वहीं मारिया रंग से सांवली और कर्ली बाल है। इन जुडवा बहनों के पापा कोसेसियन है और मां हॉफ जमाइकन है। लूसी का कहना है कि कोई भी हम दोनों को जुडवा बहन नहीं बताता है। हम दोनों एक-दूसरे से इतने अलग है कि कोई हमें बहन तक नहीं बताता है। इन्होंने यह भी बताया कि जब दोनों ने अपने दोस्तों को बताया कि हम जुडवां बहने हैं तो किसी ने भी इस बात पर भरोसा नहीं किया। लूसी अपनी पढाई आर्ट और डिजाइन से कर रही है वहीं मारिया को लॉ और साइक्लोजी विषय पसंद है। लूसी और मारिया अपने पूरे परिवार के साथ है। इनके माता-पिता जुडवा बच्चाों को पाकर काफी खुश नजर आ रहे है।
Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
